दो कमरे में पढ़ते हैं 167 बच्चे
कुर्था (अरवल) : राज्य सरकार शिक्षा में गुणातमक सुधार को लेकर आये दिन कई योजनाओं में लाखों रुपये पानी की तरह बहा रही है. परंतु हालत यह है कुर्था प्रखंड के मखदुमपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में महज दो कमरे में ही 167 बच्चे पढ़ने को मजबूर हैं. जबकि शिक्षकों की संख्या भी सरकारी निर्देशों […]
कुर्था (अरवल) : राज्य सरकार शिक्षा में गुणातमक सुधार को लेकर आये दिन कई योजनाओं में लाखों रुपये पानी की तरह बहा रही है. परंतु हालत यह है कुर्था प्रखंड के मखदुमपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में महज दो कमरे में ही 167 बच्चे पढ़ने को मजबूर हैं. जबकि शिक्षकों की संख्या भी सरकारी निर्देशों के बावजूद कम हैं. केवल तीन शिक्षकों के सहारे इन बच्चों का भविष्य निर्भर है. ऐसे में बच्चों की संख्या ज्यादा रहने से विद्यालय से सटे देवी मंदिर परिसर में बच्चों को पढ़ाना पड़ रहा है.
वहीं उक्त मंदिर परिसर के समीप ही मध्याह्न भोजन भी खिलाया जाता है. इस बाबत विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि इस संबंध में कई बार अधिकारियों को सूचना दे दी गयी है. इस बाबत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नसीम अख्तर ने बताया कि जमीन के अभाव भवन निर्माण नहीं हो रहा है. इससे बच्चों की पढ़ाई में दिक्कत हो रही है. मैं प्रयास कर रहा हूँ कि भवन जल्द बने और साथ ही तीन शिक्षक और भेजे जायें.