15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नुक्कड़ नाटक टीम को डीएम ने किया रवाना

अरवल : जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष के द्वारा लोक शिकायत निवारण अधिनियम के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए नुक्कड़ नाटक टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस टीम के माध्यम से जिले के अड़सठ पंचायतों में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जायेगा. इसके लिए विकास दुत नाटय व कला जत्था अरवल की […]

अरवल : जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष के द्वारा लोक शिकायत निवारण अधिनियम के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए नुक्कड़ नाटक टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस टीम के माध्यम से जिले के अड़सठ पंचायतों में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जायेगा. इसके लिए विकास दुत नाटय व कला जत्था अरवल की टीम को लगाया गया है. इस अवसर पर अरवल डीएम ने कहा कि उक्त अधिनियम के बारे में लोगों को अपने कला के माध्यम से जानकारी देने का कार्य करेंगे. प्रखंड तथा अनुमंडल स्तर की शिकायत अनुमंडलिय लोक शिकायत निवारण केन्द्र तथा जिला स्तरीय शिकायत के लिए लोक शिकायत केन्द्र सूचना भवन में जमा किया जा सकता है.

अनुमंडलिय लोक शिकायत पदाधिकारी को निर्णय के विरूद्ध जिला पदाधिकारी के पास एवं जिला लोक शिकायत पदाधिकारी निर्णय के विरूद्ध आयुक्त या मगध के यहाँ अपील किया जा सकेगा. गुरूवार को कला जत्था द्वारा सदर प्रखंड के प्रसादी इंगलिस, सकरी एवं सामुदायिक भवन भुसंडा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अधिनियम की जानकारी दी गयी. वही विकास दुत के कलाकारों द्वारा अगनुर, उसरी, पहलेजा के प्रांगण में नाटक प्रदर्शन कर जानकारी दी गयी.

इस अवसर पर अपर समाहर्ता नरेन्द्र कुमार सिन्हा, डीएसओ अशोक कुमार त्रिपाठी, डीपीआरओ सत्येन्द्र प्रसाद के अलावे अन्य कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें