थानाध्यक्षों के निलंबन पर जताया विरोध

पुलिस एशोसिएसन की जिला इकाई की हुई बैठक सरकार अपने रवैये में बदलाव लाये नहीं तो होगा आंदोलन अरवल : शराबबंदी को लेकर बिहार सरकार द्वारा थानाध्यक्षों पर की जा रही कार्रवाई के विरोध में पुलिस एशोसिएसन की जिला इकाइ ने नगर थाना परिसर कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2016 4:44 AM

पुलिस एशोसिएसन की जिला इकाई की हुई बैठक

सरकार अपने रवैये में बदलाव लाये नहीं तो होगा आंदोलन
अरवल : शराबबंदी को लेकर बिहार सरकार द्वारा थानाध्यक्षों पर की जा रही कार्रवाई के विरोध में पुलिस एशोसिएसन की जिला इकाइ ने नगर थाना परिसर कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सह नगर थानाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने की. बैठक में एशोसिएसन के सदस्यों द्वारा बिहार में शराबबंदी को लेकर थाना क्षेत्र में अवैध शराब बरामद होने पर थानाध्यक्षों के निलंबन व उनके ऊपर होने वाले कार्रवाई का एकमत से विरोध किया गया. श्री सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से बिहार सरकार के निर्देश पर थानाध्यक्षों का निलंबन किया जा रहा है
उससे एशोसिएसन के लोगों में रोष व्याप्त है. उन्होंने कहा कि थानाध्यक्षों का क्षेत्र इतना बड़ा होता है कि हर व्यक्ति क्या करता है उस पर नजर रखना संभव नहीं है. यदि जिस थानाध्यक्ष के क्षेत्र में अवैध शराब बरामद होती है और थानाध्यक्ष कोई कार्रवाई नहीं करते हैं तब उन पर कार्रवाई की जा सकती है. लेकिन वर्तमान समय में जो परिस्थिति उत्पन्न है उससे यह प्रतित होता है कि निलंबन से थानाध्यक्षों का पद रिक्त हो जायेगा. ऐसे में एशोसिएशन द्वारा यह आह्वान किया जा रहा है कि सरकार अपने रवैये में बदलाव लाये वरना बाध्य होकर आंदोलन चलाया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि शीघ्र ही राज्य सरकार द्वारा थानाध्यक्षों के निलंबन की कार्रवाई को वापस नहीं किया तो सभी आंदोलन में बढ़ -चढ़कर हिस्सा लेगें .बैठक में सभी थानाध्यक्ष, सार्जेंट, मेजर सहित एशोसिएसन के सभी सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version