21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माले करेगा आंदोलन फर्जी निकासी का लगाया आरोप

अरवल : भ्रष्टाचार और घोटाले के खिलाफ भाकपा माले जोरदार आंदोलन करेगी. इसके लिए नगर पर्षद के सभी वार्डों में सभा किया जायेगा. जिला पदाधिकारी को घोटाले की जांच टीम में जांच इमानदार छवि वाले पदाधिकारियों को लगाना चाहिए, ताकि जांच पारदर्शी तरीके से किया जा सके. उक्त बाते भाकपा माले के जिला सचिव का. […]

अरवल : भ्रष्टाचार और घोटाले के खिलाफ भाकपा माले जोरदार आंदोलन करेगी. इसके लिए नगर पर्षद के सभी वार्डों में सभा किया जायेगा. जिला पदाधिकारी को घोटाले की जांच टीम में जांच इमानदार छवि वाले पदाधिकारियों को लगाना चाहिए, ताकि जांच पारदर्शी तरीके से किया जा सके. उक्त बाते भाकपा माले के जिला सचिव का. महानंद ने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि अरवल नगर परिषद में लाखों रुपया के घोटाला की परदाफाश हुआ है. फर्जी तरीके से राशि की निकासी किया गया है. जबकिनगर परिषद के कई मुहल्ला विकास से कोसों दूर है.

फिर भी सरकार के आलाधिकारी कान में तेल डाले बैठे हुए हैं. उसका मुख्य कारण राशि का बंदरबांट करना माना जा रहा है. उन्होंने कहा कि लाखों रुपये की घोटाले की जांच के लिए नगर पर्षद के आठ वार्ड सदस्यों ने घोटाले का आरोप लगाया है. इसके तहत लाइट, कंबल, ऑटो, बाल्टी, ठेला एवं मास्क लाइट लगाने में भारी अनियमितता बरती गयी है. जिसके तहत लाखों रुपये का बंदरबाट हुआ है. यदि सही तरीके से विकास कार्य होता तो जितनी राशि लाइट में खर्चकिये गये हैं. उसी राशि में नगर परिषद के प्रत्येक वार्ड के सभी गलियों के चौक चौराहों पर रौशनी पहुंच जाती.

राशि की बंदरबाट करने के उद्देश्य से ब्रांड कंपनियों को दरकिनार करते हुये लोकल कंपनी से वस्तुओं की खरीददारी किया गया. खासकर लाइट लगाने में चाइनीज कंपनी का इस्तेमाल किया गया है. 550 लाइट लगाने की योजना में से सिर्फ 250लाइट ही लगायी गयी है. उन्होंने कहा कि राशि का उपयोग का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अनुमान पांच गुणा राशि सरकारी खजाने से निकाली गयी है. ठिकेदारी कार्य में भी प्रदर्शता की ताख पर रखकर एक ही कार्य एजेंसीको बार-बार काय्र दिया जाना अनियमितता का बोध कराता है. शहर के लोगों द्वारा बाइपास की मांग के साथ,

बिजली जैसी मूलभूत समस्या को भी पूरा नहीं किया जा रहा है. हॉल्डिंग टैक्स पर नगर परिषद द्वारा ज्यादा सक्रियता दिखाई जा रही है. उन्होंने आम जनता से अपील किया है कि भ्रष्ट नेता, पदाधिकारी, ठिकेदार, का जो गठजोड़ बन गया है उसके खिलाफ एक जूट होकर संघर्ष के लिए आगे आये. भाकपा माले भ्रष्टाचार के खिलाफ जोरदार आंदोलन चलाने की चोजना बनायी है. इस अवसर पर राजनरायण चौधरी, रामाकांत कुमार, मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से प्रदर्शी तरीके से जांच कराने की मांग जिला प्रशासन से किया है. इस अवसर पर साहेब आलम, विजय यादव सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें