चित्रकला प्रतियोगिता में खुशबू अव्वल

अरवल : हिमालयन रेसिडेंसियल स्कूल, उमैराबाद में कामेश्वर सिंह एजुकेशन सोसाइटी के द्वारा चित्र कला प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में वर्ग एक से लेकर वर्ग दशम तक के सभी बच्चों ने भाग लिया. इस दौरान विद्यालय के संचालक रंजीत कुमार सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुये बताया कि चित्र कला प्रतियोगिता से बच्चों में मानसिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2016 5:19 AM

अरवल : हिमालयन रेसिडेंसियल स्कूल, उमैराबाद में कामेश्वर सिंह एजुकेशन सोसाइटी के द्वारा चित्र कला प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में वर्ग एक से लेकर वर्ग दशम तक के सभी बच्चों ने भाग लिया. इस दौरान विद्यालय के संचालक रंजीत कुमार सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुये बताया कि चित्र कला प्रतियोगिता से बच्चों में मानसिक विकास के साथ-साथ अन्य कई तरह की बुद्धि का विकास होता है. बच्चों को चित्रकला बनाने का सदैव प्रयास करते रहना चाहिए.

इन्होंने विद्यालय के ड्राइंग शिक्षक को कहा कि बच्चों को चित्रकला के बारे में भी अच्छी जानकारी देने का काम करें, ताकि विद्यालय के बच्चे अन्य स्थानों पर होनेवाली चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने नाम के साथ-साथ विद्यालय का नाम रोशन करे. इस प्रतियोगिता में खुशबू कुमारी वर्ग दशम प्रथम, प्रियंका कुमारी वर्ग दशम द्वितीय और वर्ग नवम की शयंका नाज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

इस अवसर पर विद्यालय के सहायक शिक्षक चित्रकला अरविंद कुमार, बिट्टू कुमार, रंजीत कुमार, शिक्षिका सोनी कुमारी, जूली कुमारी के अलावा अन्य कर्मी उपस्थित थे.
शिक्षा में खेल का भी है बहुत बड़ा योगदान: एसडीएम

Next Article

Exit mobile version