बुनियादी महापरीक्षा 21 को
अरवल : बुनियादी महापरीक्षा को सफल बनाने के लिए बीआरसी में बैठक की गयी, जिसमें सभी प्रखंड समन्वयक व केआरपी ने भाग लिया. इस अवसर पर राज्य साधन समूह रीता कुमारी ने बताया कि 21 अगस्त को बुनियादी महापरीक्षा का आयोजन किया गया है. निदेशालय से प्राप्त निर्देश की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. कार्यक्रम समन्वयक […]
अरवल : बुनियादी महापरीक्षा को सफल बनाने के लिए बीआरसी में बैठक की गयी, जिसमें सभी प्रखंड समन्वयक व केआरपी ने भाग लिया. इस अवसर पर राज्य साधन समूह रीता कुमारी ने बताया कि 21 अगस्त को बुनियादी महापरीक्षा का आयोजन किया
गया है.
निदेशालय से प्राप्त निर्देश की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. कार्यक्रम समन्वयक संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष कुल नौ हजार चार सौ साठ नवसाक्षर महापरीक्षा में भाग लेंगे. साक्षर
भारत मिशन एवं महादलित अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत नवसाक्षर हुए लोग इस परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा के लिए पंचायत मुख्यालय के मध्य विद्यालय में स्थित लोक शिक्षा केंद्र को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
इसके लिए मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को केंद्राधीक्षक बनाया गया है.
महापरीक्षा में शामिल होनेवाले नवसाक्षरों का पंजीयन 12 अगस्त से 21 अगस्त तक लिया जायेगा. परीक्षा के दिन भी नवसाक्षर निबंधन करा परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. बैठक में अमित आनंद, कामेश्वर सिंह, अरुण कुमार, रामप्रवेश राय सहित कई मौजूद थे.