अरवल में पांच अपराधी धराये
पुलिस को सफलता. बड़ी घटना को अंजाम देने की थी अपराधियों की योजना आरोपितों के पास से हथियार बरामद अरवल (ग्रामीण) : जिले क्षेत्र के भदासी के पास एनएच 110 पर एक बोलेरो पर सवार पांच अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया है. गिरफ्तार किये गये लोगों में एक सीआरपीएफ का भगोड़ा व सेसम्बा के […]
पुलिस को सफलता. बड़ी घटना को अंजाम देने की थी अपराधियों की योजना
आरोपितों के पास से हथियार बरामद
अरवल (ग्रामीण) : जिले क्षेत्र के भदासी के पास एनएच 110 पर एक बोलेरो पर सवार पांच अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया है. गिरफ्तार किये गये लोगों में एक सीआरपीएफ का भगोड़ा व सेसम्बा के पंचायत समिति सदस्य भी हैं. उन लोगों के पास से एक कट्टा, एक पिस्टल, 315 बोर के 18 कारतूस व 58 हजार 640 रुपये बरामद किये गये. एसपी दिलीप कुमार मिश्र ने सदर थाने में पत्रकारों को बताया कि अपराधियों के पास से अाग्नेयास्त्र होने की सूचना गुप्त रूप से मिली थी. इसी के आधार पर अपर एसपी (अभियान) अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुअनि सुमन कुमार, रविरंजन कुमार एवं एसटीएफ चीता 05 के साथ भदासी में छापेमारी की गयी.
इस छापेमारी में बोलेरो (बीआर 02 बी 8696) से पांच लोगों को कट्टा व पिस्टल के साथ 18 कारतूस व 58 हजार 640 रुपये, चार मोबाइल के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों में शकुराबाद थाना क्षेत्र के बढ़ौना निवासी प्रेमचंद कुमार सीआरपीएफ का भगोड़ा है. वह वर्तमान में वह सेसम्बा के पंचायत समिति सदस्य हैं. इसके साथ ही रंजीत कुमार, विंदेश्वरी मंडल (गफुरचक), हरिचरण पासवान (गपोचक) गिरफ्तार किये गये हैं. एसपी ने बताया कि प्रेमचंद्र कुमार पर अपनी पहले ससुराल के लोगों को धमकाने के लिए तथा गोली के साथ आने की बात स्वीकार किया है. इधर, जब्त हथियार से आशंका जतायी जा रही है कि ये सभी अपराधी प्रवृत्ति के हैं और कहीं बढ़ी घटना को अंजाम देने के लिए आये थे. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. इस मौके पर डीएसपी संतोष कुमार, सदर थानाध्यक्ष कन्हैया सिंह, एएसपी अभियान अरुण कुमार सिंह व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.