अरवल विकास की ओर अग्रसर : सभापति

अरवल (ग्रामीण) : जिला स्थापना दिवस पर मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अरवल जिला अपना 15वां स्थापना दिवस मना रहा है. जिले का विकास तेजी के साथ हो रहा है. इसके लिए उन्होंने आम लोगों की सहभागिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2016 12:06 AM

अरवल (ग्रामीण) : जिला स्थापना दिवस पर मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अरवल जिला अपना 15वां स्थापना दिवस मना रहा है. जिले का विकास तेजी के साथ हो रहा है. इसके लिए उन्होंने आम लोगों की सहभागिता की सराहना की. इन्होंने आम लोगों से अपील की कि जिले के विकास के लिए सभी लोगों को तत्पर रहना होगा,

तब ही जिले का चहुंमुखी विकास संभव है. नीतीश कुमार की अगुआई में बिहार का सर्वांगीण विकास हो रहा है, जिसका असर अरवल में भी देखने को मिल रहा है. अगला स्थापना दिवस और धूमधाम से मनाने के लिए आह्वान किया. नगर भवन को सुसंगीत व सुविधायुक्त करने के लिए शीघ्र ही इससे संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से बात करूंगा और मेरा प्रयास रहेगा कि अगली स्थापना दिवस वातानुकूलित नगर भवन में मनाया जाये.

इस अवसर पर जदयू जिला अध्यक्ष जितेंद्र पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि जिले का स्थापना दिवस मनाने की अवसर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शुरुआत की गयी है. इस परंपरे से आनेवाली पीढ़ियों को अपने जिले की स्थापना के बारे में जानकारी मिलते रहेगी. बिहार के विकास के लिए उनके द्वारा कई प्रकार के महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है, जो काफी सराहनीय है. इस अवसर पर वरीय उपसमाहर्ता अशोक कुमार, नसीब लाल दास, अशोक त्रिपाठी, महफूज आलम, सत्येंद्र प्रसाद के अलावा अन्य पदाधिकारी व गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version