कई गांवों में घुसा सोन का पानी

कलेर (अरवल) : आखिरकार सोन नदी में बाढ़ आ ही गया. इसके चलते सोन तटीय इलाके के आधा दर्जन गांवों में पानी घुस गया है. पिछले सप्ताह से ही सोन नदी में पानी का बढ़ना शुरू हो गया था. शुक्रवार की रात्रि से सोन ने अपना रौद्र रूप धारण कर लिया. सोन के बढ़ते जल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2016 12:17 AM

कलेर (अरवल) : आखिरकार सोन नदी में बाढ़ आ ही गया. इसके चलते सोन तटीय इलाके के आधा दर्जन गांवों में पानी घुस गया है. पिछले सप्ताह से ही सोन नदी में पानी का बढ़ना शुरू हो गया था. शुक्रवार की रात्रि से सोन ने अपना रौद्र रूप धारण कर लिया. सोन के बढ़ते जल स्तर से जिला प्रशासन तो पहले से वाकिफ थ,.

लेकिन सोन इतना भयावह रूप लेगी इसका अंदाजा नहीं था. सोन का पानी पुराकोठी, बेलावं सोहसा, चंदा, राजखरसा, कामता, मठिया, कामता बाथे सहित अन्य कई गांवों की गलियों तक पहुंच गया है. सबसे ज्यादा क्षति पुराकोठी, सोहसा, कामता, मठिया, बाथे आदि गांवों के लोगों की हुई है. इन गांवों के सैकड़ों एकड़ खेतों में लगी फसल, पशु एवं खाने-पीने का सामान सोन नदी में बह गये. जिला प्रशासन ने शुक्रवार की रात्रि से ही अलर्ट कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version