13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से मुखिया जी पढ़ेंगे कर्तव्य का पाठ

कुर्था अरवल : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के भिन्न-भिन्न पंचायतों के नवनिर्वाचित मुखिया वार्ड सदस्य सरपंच व पंचों को आज यानि सोमवार 22 अगस्त से पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को उनके कर्तव्य के साथ-साथ प्रखंड के भिन्न-भिन्न विभागों के पदाधिकारियों द्वारा प्रखंड क्षेत्र में चल रही योजना की जानकारी देगें. प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार ने […]

कुर्था अरवल : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के भिन्न-भिन्न पंचायतों के नवनिर्वाचित मुखिया वार्ड सदस्य सरपंच व पंचों को आज यानि सोमवार 22 अगस्त से पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को उनके कर्तव्य के साथ-साथ प्रखंड के भिन्न-भिन्न विभागों के पदाधिकारियों द्वारा प्रखंड क्षेत्र में चल रही योजना की जानकारी देगें. प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधि मुखिया वार्ड सदस्य पंच सरपंच को उनके कर्तव्यों के साथ-साथ प्रखंड के सारी योजनाओं की जहानकारी प्रशिक्षण के माध्यम से दी जायेगी.

जो प्रशिक्षण सत्र दो सप्ताह तक प्रखंड के वीआरसी भवन में दी जायेगी. जिसका शुभारंभ 22 अगस्त से की जायेगी. व समापन 31 अगस्त को की जायेगी. जिसमें 22 अगस्त से 24 अगस्त तक इब्राहिमपुर, पिंजरावा, धमौल, 25 से 27 अगस्त से कोदमरई व वारा, 29 से 31 अगस्त से खेमकरण सराय, सचई, नदौरा, पंचायत के मुखिया वार्ड सदस्य सरपंच व पंचों को प्रशिक्षण जिलास्तरीय प्रशिक्षक द्वारा दी जायेगी. प्रशिक्षण के दौरान प्रखंड कृषि पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी समेत प्रखंड के भिन्न-भिन्न विभागों के पदाधिकारी प्रशिक्षण में पहुंच अपने अपने विभागों के जानकारियों से नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों को अवगत करायेंगें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें