अरवल : गति पर नियंत्रण तथा क्षमता से अधिक यात्री वाहन न चलायें. शायद यही कह रहा है स्थानीय शहर स्थित एनएच 98 में हुआ गड्ढा. बताते चलें कि शहर के बीचो बीच अरवल से औरंगाबाद की ओर जाने वाली मुख्य सड़क एनएच 98 में बड़े -बड़े गड्ढे हो गये हैं, जिसके कारण वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका बनी रहती है.
उक्त गड्ढे से गुजरने वाले वाहन चालकों से थोड़ी सी चुक हो जाय तो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जायेगा. इस गड्ढे से होकर रोज सैंकड़ो वाहन गुजरते हैं . उक्त गड्ढे के कारण आसपास के रहने वाले लोगों के सेहत पर उड़ने वाले गंदे धूल का प्रभाव हो रहा है. इतना ही नहीं गड्ढे से वाहन के गुजरने के समय सड़क निर्माण में किये गये बड़े बड़े गिट्टी के छिटकने से लोगों जख्मी भी हो सकते हैंं. जबकि सड़क निर्माण कंपनी को सरकार द्वारा पांच वर्षों तक मेंटेनेंस की भी जिम्मेवारी दी जाती है.
लेकिन कार्य एजेंसी द्वारा सरकार की नियमों को ताक पर रखकर सड़कों को जर्जर स्थिति में छोड़ दिया गया है. स्थानीय शहर निवासी द्वारा डीएम से इस गड्ढे की मरम्मत कराने की मांग की गयी है.