एनएच 98 पर गड्ढे से वाहन चालक परेशान

अरवल : गति पर नियंत्रण तथा क्षमता से अधिक यात्री वाहन न चलायें. शायद यही कह रहा है स्थानीय शहर स्थित एनएच 98 में हुआ गड्ढा. बताते चलें कि शहर के बीचो बीच अरवल से औरंगाबाद की ओर जाने वाली मुख्य सड़क एनएच 98 में बड़े -बड़े गड्ढे हो गये हैं, जिसके कारण वाहनों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2016 2:09 AM

अरवल : गति पर नियंत्रण तथा क्षमता से अधिक यात्री वाहन न चलायें. शायद यही कह रहा है स्थानीय शहर स्थित एनएच 98 में हुआ गड्ढा. बताते चलें कि शहर के बीचो बीच अरवल से औरंगाबाद की ओर जाने वाली मुख्य सड़क एनएच 98 में बड़े -बड़े गड्ढे हो गये हैं, जिसके कारण वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका बनी रहती है.

उक्त गड्ढे से गुजरने वाले वाहन चालकों से थोड़ी सी चुक हो जाय तो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जायेगा. इस गड्ढे से होकर रोज सैंकड़ो वाहन गुजरते हैं . उक्त गड्ढे के कारण आसपास के रहने वाले लोगों के सेहत पर उड़ने वाले गंदे धूल का प्रभाव हो रहा है. इतना ही नहीं गड्ढे से वाहन के गुजरने के समय सड़क निर्माण में किये गये बड़े बड़े गिट्टी के छिटकने से लोगों जख्मी भी हो सकते हैंं. जबकि सड़क निर्माण कंपनी को सरकार द्वारा पांच वर्षों तक मेंटेनेंस की भी जिम्मेवारी दी जाती है.

लेकिन कार्य एजेंसी द्वारा सरकार की नियमों को ताक पर रखकर सड़कों को जर्जर स्थिति में छोड़ दिया गया है. स्थानीय शहर निवासी द्वारा डीएम से इस गड्ढे की मरम्मत कराने की मांग की गयी है.

जहानाबाद सदर. एनएच 83 पर शहर के अरवल मोड़, दरधा पुल एवं आंबेडकर चौक के समीप सड़क पर बना गड्ढा जानलेवा बना हुआ है. अरवल मोड़ पर सड़क पर इतना बड़ा गड्ढा बन गया है कि वाहनों को पार करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. वहीं दरधा पुल पर भी बड़ा बड़ा गड्ढा बन गया है जिसके कारण वाहन चालकों को पुल पार करने में परेशानी उठानी पड़ती है.
खासकर दो पहिया चालकों एवं ऑटो चालकों के लिए सड़क पर बना गड्ढा बिल्कूल ही जानलेवा बनी है तथा हमेशा हादसा होने की आशंका बनी रहती है. उक्त मार्ग से रोजाना डीएम, एसपी की गाड़ी गुजरती है. फिर भी इस बने गड्ढे की मरम्मत नहीं करायी जा रही है. यदि समय रहते गड्ढे को ठीक नहीं कराया गया तो कभी भी सड़क पर बना गड्ढा एक बड़े हादसे का गवाह बन सकता है.
एनएच 98 पर बीच सड़क पर कुछ इस तरह से है गड्ढा
फसल के नुकसान का आकलन कराया जायेगा

Next Article

Exit mobile version