21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठनके की चपेट में आने से तीन घायल

अरवल : वज्रपात की चपेट में आने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. डॉक्टरों ने तीनों को खतरे से बाहर बताया है. उक्त घटना सदर प्रखंड अंतर्गत सरवां गांव की है. बताया जाता है कि वज्रपात से गांव के ही 40 […]

अरवल : वज्रपात की चपेट में आने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. डॉक्टरों ने तीनों को खतरे से बाहर बताया है. उक्त घटना सदर प्रखंड अंतर्गत सरवां गांव की है. बताया जाता है कि वज्रपात से गांव के ही 40 वर्षीय भरत यादव यादव, 55 वर्षीय दुलारचंद सिंह एवं 60 वर्षीय विन्देश्वर यादव अपने -अपने खेतों में धान की रोपनी कर रहे थे.
इसी दौरान वर्षा होने लगी. वर्षा से बचने के लिए समीप के ही बरगद के पेड़ के नीचे शरण लिए थे. तभी पेड़ के नजदीक ही वज्रपात हुई, जिसकी चपेट में आने से ये लोग अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया.
घटना की सूचना पाकर डीएम आलोक रंजन घोष, जिप अध्यक्ष रंजय कुमार यादव व स्थानीय पंचायत के मुखिया पूनम देवी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली. इलाज कर रहे वरीय चिकित्सक विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद तीनों खतरे से बाहर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें