कुर्था (अरवल) : प्रखंड क्षेत्र के पंतीत गांव के समीप स्थित पुनपुन नदी से एक शिक्षक ने अपनी जान की बाजी लगाकर एक महिला और बच्चे की जान नदी में कुदकर बचायी. प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 अगस्त को प्राथमिक विद्यालय पंतीत के शिक्षक सुनिल कुमार जब विद्यालय में शिक्षण कार्य कर रहे थे तभी एक महिला अपने छह माह के बच्चे के साथ पंतीत के पुनपुन नदी में कुदकर जान देनी चाही .
तभी शिक्षक की नजर उस डूबती महिला व बच्चे पर पड़ी. उक्त शिक्षक अपनी जान पर खेल कर नदी में कूद गया तथा महिला व बच्चे की जान बचा ली. हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो उक्त महिला कुर्था थाने के नदौरा गांव की बतायी जाती है. कयास लगाया जा रहा है कि उक्त महिला घरेलू कलह से तंग आकर नदी में कूदकर खुदकुशी करना चाह रही थी. वहीं काफी जदोजहद के बाद उक्त महिला को कुर्था थाने लाया गया जहां उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया.