अरवल से जहानाबाद तक निकाली गयी पदयात्रा

जहानाबाद डेवलपमेंट कमेटी ने निकाली पदयात्रा समस्याओं को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन अरवल : एनएच 110 की बदहाल स्थिति ,कई अर्ध निमित पुल एवं राजा बाजार रेलवे की बदहाली को लेकर जहानाबाद डेवलपमेंट कमेटी द्वारा अरवल से जहानाबाद तक पदयात्रा निकाली गयी. जिसकी शुरुआत स्थानीय शहर स्थित भगत सिंह चौक से किया गया. जिसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 5:49 AM

जहानाबाद डेवलपमेंट कमेटी ने निकाली पदयात्रा

समस्याओं को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन
अरवल : एनएच 110 की बदहाल स्थिति ,कई अर्ध निमित पुल एवं राजा बाजार रेलवे की बदहाली को लेकर जहानाबाद डेवलपमेंट कमेटी द्वारा अरवल से जहानाबाद तक पदयात्रा निकाली गयी. जिसकी शुरुआत स्थानीय शहर स्थित भगत सिंह चौक से किया गया. जिसमें दर्जनों लोग शामिल हुए. पदयात्रा आयोजन कमेटी के द्वारा इस कार्यक्रम के माध्यम से जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष को ज्ञापन भी सौंपा गया.जिसमें जहानाबाद डेवलपमेंट कमेटी द्वारा अरवल जहानाबाद मुख्य पथ की बदहाल स्थिति से डीएम को अवगत कराया गया.
ज्ञापन के माध्यम से एनएच 110 में अरवल से जहानाबाद तक अर्धनिर्मित पुल ,पुलिया डायवर्सन, की बदहाली के कारण दोनों जिले के लोगों को होने वाली कठिनाइयों से अवगत कराया गया. पदयात्रा में शामिल भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति रंजन ने कहा कि उक्त पथ का निर्माण कार्य पिछले पांच वर्ष से चल रहा है.
लेकिन अभी तक इस पथ का निर्माण कार्य पूरी नहीं करायी गयी है. जिस कारण आज भी इस पथ से यात्रा करने वाले आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं जहानाबाद डेवलपमेंट कमेटी के ब्रजेश कुमार ने कहा कि उक्त पथ में निर्मित डायवर्सन के कारण ही पिछले वर्ष के मौसम में डायवर्सन बह जाने से कई लोगों की जान चली गयी थी. फिर भी इस पथ के निर्माण कार्य में लगे कंपनी द्वारा कछुए के चाल से ही निर्माण कार्य कराया जा रहा है.
जिसका नतीजा है कि आज भी उक्त पथ में कई अर्धनिर्मित पुल पुलिया एवं डायवर्सन के सहारे यात्रा करने पर लोग विवश है. उन्होंने कहा कि राजा बाजार में निर्मित रेल पुल के कारण भी आये दिन राजाबाजार अक्सर जाम लगा रहता है. जिस कारण स्थानीय लोगों के साथ-साथ यात्रियों को काफी कठिनाइयां होती है. पदयात्रा के आयोजन कमेटी द्वारा डीएम से मांग किया गया कि उक्त पथ की समस्याओं से निजात दिलाने की दिशा में शीघ्र पहल करें ताकि इस पथ से यात्री को यात्रा करने में सुविधा हो सके. इस अवसर पर अरवल प्रखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख भास्कर शर्मा, भाजपा नेता आनंद चंद्रवंशी, देवासु दीपक, रामाश्रय सिंह सहित कई नेता शामिल थे. पदयात्रा कार्यक्रम को कई राजनीतिक पार्टी का समर्थन प्राप्त था.

Next Article

Exit mobile version