अरवल : छात्रवृत्ति में की गयी कटौती के विरुद्ध इनौस एवं आइसा ने संयुक्त रूप से चक्का जाम किया. इस दौरान बंद समर्थकों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को सरकार के समक्ष रखा. चक्का जाम कार्यक्रम के दौरान भगत सिंह चौक के समीप सभा की गयी. सभा को संबोधित करते हुए इनौस के नेता रवींद्र यादव ने कहा कि आइसा द्वारा पटना विश्वविद्यालय में छात्र पिछले पांच दिनों से अपनी मांगों को लेकर अनशन पर बैठे हैं,
लेकिन बिहार की घमंडी सरकार ने अभी तक उन छात्रों की सुधी तक नहीं लेने का काम किया है. दलित, अतिपिछड़ा ओर माइनाॅरिटी छात्रों की छात्रवृति में कटौती को नीतीश सरकार वापस ले. हर जिले में 1000 बेडवाला हॉस्टल, कस्तूरबा गांधी स्कूलों में बुनियादी सुविधा बहाल करने और एससीएसटी की नौकरियों में आरक्षण पर रोक वापस लेने के मांग पर छात्रों द्वारा अनशन किया गया है.
बाबू साहब की तबीयत खराब हो गयी है. उन्हें पीएमसीएच में एडमिट कराया गया है. वहीं, आइसा की पूनम कुमारी ने कहा कि जब तक छात्र यूनियन की मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी. इस अवसर पर अलखदुव कुमार, वार्ड पार्षद टुन्ना शर्मा, रामकुमार, सुजीत कुमार, पुराज सहित कई लोग शामिल थे.