बाढ़ से परेशान लोगों को पहुंचायी जाये सहायता

कलेर अरवल : प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को निगरानी अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न हुयी. बैठक की अध्यक्षता स्थानीय विधायक रविंद्र सिंह ने की. आज की इस बैठक में मुख्य रूप से कलेर प्रखंड के विभिन्न गांवों में आयी बाढ़ एवं उससे क्षति पर चर्चा की गयी. इसी क्रम में 103 एेसे लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2016 4:30 AM

कलेर अरवल : प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को निगरानी अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न हुयी. बैठक की अध्यक्षता स्थानीय विधायक रविंद्र सिंह ने की. आज की इस बैठक में मुख्य रूप से कलेर प्रखंड के विभिन्न गांवों में आयी बाढ़ एवं उससे क्षति पर चर्चा की गयी. इसी क्रम में 103 एेसे लोगों के नामों पर सहमति बनी जो किसी न किसी रूप में बाढ़ से प्रभावित थे. ऐसे लोगों के बीच उनकी क्षति के अनुसार सहायता पहुंचाने की बात कही गयी.

इसके अलावे आये कई अन्य आवेदनों पर भी विचार करने की बात अगली बैठक में कही गयी. इस बैठक में विभिन्न तरह के हुयी क्षति पर अलग-अलग तरह की सहायता राशि प्रदान करने की बात कही गयी. जिनके मकान पूरी तौर से बर्बाद हो चुके थे. उन्हें इंदिरा आवास, अद्ध छावनी के लिए नौ हजार की राशि, गौशाला निर्माण के लिए हजार रुपये बाढ़ से मिट्टी कटाव को मनरेगा के तरफ से तट बंधों का निर्माण सहित अन्य तरह के कार्यों पर विस्तृत चर्चा हुयी.

बैठक में विधायक रविन्द्र सिंह के अलावा बीडीओ चंदन मोहन सी ओ स्नेहलता, प्रखंड प्रमुख सरोज मुखिया विमला देवी राजद प्रखंड अध्यक्ष इमरान खां, जदयू प्रखंड अध्यक्ष साकेत कुमार उर्फ टुटु शर्मा, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष काशी राम लोजपा प्रखंड अध्यक्ष शब्बीर खां सहित प्रखंड क्षेत्र के अन्य पंचायतों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version