राशन-किरासन में लूट कर रहे जविप्र विक्रेता
अरवल : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड में जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा राशन किरासन में लूट का मामला सामने आया है. इस मामले में गरीब उपभोक्ताओं सोनभद्र पंचायत के मुखिया देवंती देवी से बीते माह से राशन किरासन का वितरण नहीं होने की शिकायत की. इस मामले में मुखिया ने इसकी शिकायत प्रखंड प्रमुख महाराणा […]
अरवल : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड में जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा राशन किरासन में लूट का मामला सामने आया है. इस मामले में गरीब उपभोक्ताओं सोनभद्र पंचायत के मुखिया देवंती देवी से बीते माह से राशन किरासन का वितरण नहीं होने की शिकायत की. इस मामले में मुखिया ने इसकी शिकायत प्रखंड प्रमुख महाराणा सिंह और एमो राजेश्वर सिंह से की. मुखिया ने बताया कि पिछले माह से गरीबों को राशन किरासन नहीं दिया गया है.
जिससे गरीबों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इन्होंने बताया कि सोनभद्र पंचायत में छ: डीलर हैं, लेकिन आपसी मेल और विभागीय पदाधिकारी की मिली भगत से इस प्रखंड में राशन और किरासन की लूट हो रही है. पदाधिकारी द्वारा कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जाता है,
लेकिन राशन किरासन में भारी लूट का छूट पदाधिकारी द्वारा दिया जाना बताया जाता है. इस मामले में प्रमुख महाराणा सिंह ने बताया कि गरीबों का राशन नहीं वितरण होने का मामला प्रकाश में आया है. इसके लिए जिला पदाधिकारी को लिखा जायेगा. वहीं ग्रामीण उपभोक्ताओं ने बताया कि राशन और किरासन समय पर कभी नहीं दिया जाता है. जो जांच का विषय है.