पेट्रोल पंप कर्मी की सक्रियता से ट्रैक्टर चोरी होने से बचा
कलेर, अरवल : अगर पेट्रोल पंप कर्मी अपने ड्यूटी पर सजग नहीं होते तो बीते दिनों की तरह एक और ट्रैक्टर की चोरी बीती रात्रि हो जाती. इसके बारे में मिली जानकारी के अनुसार मेहन्दिया स्थित बालाजी पेट्रोल पंप पर जदयू कलेर अध्यक्ष टूटू शर्मा की ट्रैक्टर लगी हुयी थी रात्रि करीब साढ़े ग्यारह बजे […]
कलेर, अरवल : अगर पेट्रोल पंप कर्मी अपने ड्यूटी पर सजग नहीं होते तो बीते दिनों की तरह एक और ट्रैक्टर की चोरी बीती रात्रि हो जाती. इसके बारे में मिली जानकारी के अनुसार मेहन्दिया स्थित बालाजी पेट्रोल पंप पर जदयू कलेर अध्यक्ष टूटू शर्मा की ट्रैक्टर लगी हुयी थी रात्रि करीब साढ़े ग्यारह बजे के आसपास उच्च्कों क्षरा इस पेट्रोल पंप से टूटू शर्मा के ट्रैक्टर को स्टार्ट कर ले भागने लगे इसी दरम्यान ड्यूटी पर तैनात मैनेजर राम किशोर शर्मा की नजर पड़ गयी पहले तो इनकी समझ में नहीं आ रहा था
कि ट्रैक्टर ले जाने वाले अपने हैं या कोई और लेकिन तब इन्होंने टेलीफोन के माध्यम से जब इसकी पुष्टि कर लिए कि ट्रैक्टर मालिक नहीं बल्कि ले जाने वाला कोई और है तब इन्होंने टेलीफोन के माध्यम से ट्रैक्टर की घेराबंदी करानी शुरू कर दी. शायद इसकी भनक चोरों को भी लग गयी होगी तब जाकर इन्होंने मेहन्दिया स्थित मंदिर के गेट के सामने छोड़कर भाग गये.