तीज को ले जमकर हुई खरीदारी
नये वस्त्र की जमकर हुई खरीदारी पर्व को लेकर फलों की कीमतों में आयी उछाल जहानाबाद : शहर में तीज पर्व को लेकर शुक्रवार को बाजार में काफी चहल-पहल देखी गयी. अन्य दिन के अपेक्षा महिलाओं के भीड़ बाजार में ज्यादा थी. तीज पर्व को देखते हुए फल दुकान पर केला, सेव नासपाति, अनार, सहित […]
नये वस्त्र की जमकर हुई खरीदारी
पर्व को लेकर फलों की कीमतों में आयी उछाल
जहानाबाद : शहर में तीज पर्व को लेकर शुक्रवार को बाजार में काफी चहल-पहल देखी गयी. अन्य दिन के अपेक्षा महिलाओं के भीड़ बाजार में ज्यादा थी. तीज पर्व को देखते हुए फल दुकान पर केला, सेव नासपाति, अनार, सहित विभिन्न प्रकार के फल विक्रेता दुकान को सजाये हैं.
बाजार में पर्व को देखते हुए फल का आयात और दिनों के अपेक्षाकृत ज्यादा किया गया है. तीज का नहाय खाय शनिवार को है. पर्व को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह है. महिलाओं के खरीदारी से बाजार में रौनक बढ़ी है. बाजार स्थित कपड़ा व फल दुकान में काफी खरीदारों की भीड़ लगने से बाजार गुलजार दिख रहा है.
कपड़े की जमकर हुई खरीदारी :तीज पर्व को लेकर बाजार में कपड़ा की जमकर खरीदारी हुई. पर्व में नये वस्त्र की प्रधानता को देखते हुये अधिकतर महिला साड़ी कपड़ा की खरीदारी में जुटी थी. उपभोक्ताओं के मांग को देखते हुए साड़ी कपड़ा की दुकान में आकर्षक साड़ियां सजायी गयी थी. महिलाएं अपने कद व आवश्यकता के अनुसार तरह-तरह के परिधान की खरीद रहे थे.
श्रृंगार दुकान पर दिखा भीड़ :तीज पर्व को लेकर श्रृंगार दुकान पर भी काफी भीड़ भाड़ दिखी. महिलाएं अपने जरूरत के हिसाब से विभिन्न प्रकार की सजावट की सामान की खरीदारी की.
गहनों की भी हुई खरीदारी :पति के लंबी उम्र की कामना के लिए मनाये जाने वाला तीज पर्व पर सोना चांदी की खरीदारी हुई. नई नवेली महिलाएं अपने मुखड़े पर चार चांद लगाने के लिए सोने चांदी से बने विभिन्न प्रकार के गहने खरीदे. फल की बढ़ी कीमत :तीज पर्व को लेकर 24 घंटा पहले से ही फल के कीमत में उछाल देखने को मिल रहा है. केला, सेव, अमरूद्ध, अनार सहित कई प्रकार के फलों के दाम बढ़ हुये हैं.