कार्यालय से गायब हमेशा रहते हैं अधिकारी : जदयू
वंशी अरवल : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय में कार्यरत बीडीओ समेत अन्य पदाधिकारी को कार्यालय से बराबर गायब रहने की शिकायत जदयू के नेताओं ने की है. जदयू के जिला संगठन सचिव नीरज कुमार युवा जदयू सुजीत चन्द्रवंशी, विक्की यादव ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि बीडीओ सौरभ कुमार सिन्हा बराबर कार्यालय […]
वंशी अरवल : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय में कार्यरत बीडीओ समेत अन्य पदाधिकारी को कार्यालय से बराबर गायब रहने की शिकायत जदयू के नेताओं ने की है. जदयू के जिला संगठन सचिव नीरज कुमार युवा जदयू सुजीत चन्द्रवंशी, विक्की यादव ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि बीडीओ सौरभ कुमार सिन्हा बराबर कार्यालय से गायब रहते हैं. ये करपी प्रखंड मुख्यालय स्थित आवास से ही कार्यालय के देख-रेख किया करते हैं.
पदाधिकारी को कार्यालय में नहीं जाने से और कर्मी बेलगाम हो गये हैं. क्षेत्र से जुटे ग्रामीण अपने कार्य के लिए प्रखंड मुख्यालय से करपी और जिला मुख्यालय अरवल तक बीडीओ समेत अन्य पदाधिकारी को खोजते रहते हैं. अपने बयान में नेताओं ने कहा कि सोनभद्र वंशी सूर्यपुर को प्रखंड बनने के बाद सुदूर देहाती क्षेत्र के लोगों को आशा जगी थी कि अब किसी काम से करपी मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा,
लेकिन पदाधिकारी की उदासीन रवैया के कारण आज भी इस प्रखंड के लोगों को कोसों दूर पैदल चलकर बीडीओ को खोजते करपी पहुंचने को विवश होना पड़ता है. बताते चलें कि सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड में बीडीओ बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अौर कार्यक्रम पदाधिकारी तीनों कार्यालय के मालिक सौरभ कुमार सिंह है. एक पदाधिकारी के सहारे तीन कार्यालय को चलाना काफी दुश्वार है. प्रखंड क्षेत्र के मंगा बिगहा के इंदिरा आवास तथा वृद्धा पेंशन के लिए कई लोगों को रोज प्रखंड मुख्यालय पहुंचते हैं, लेकिन बराबर पदाधिकारी के गायब रहने से ग्रामीण सरकार को कोसते नजर आ रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सुशासन बाबू नीतीश कुमार के सरकार में पदाधिकारी बेलगाम हो गये हैं. हालांकि इस प्रखंड के पदाधिकारी को 12 बजे तक लेट नहीं दो बजे के बाद भेंट नहीं का दस्तूर बहुत पहले से चलता आ रहा है. जदयू नेताओं ने कड़ी हाथ लेते हुये जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष से समयानुसार पदाधिकारी को कार्यालय में उपस्थित होने की मांग किया है.