Loading election data...

मेहंदिया स्थित सोन नहर पुल जर्जर

कलेर (अरवल) : अगर समय रहते विभागीय अधिकारी नहीं चेते तो कभी भी बड़ी घटना का गवाह बन सकता है मेहंदिया स्थित सोन नहर पर बना पुल. वर्तमान में इस पुल की हालत बहुत दयनीय है. और कई जगहों से यह पुल टूटा हुआ है. अरवल एवं जहानाबाद जिलों के तत्कालीन प्रभारी मंत्री जनार्दन सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2016 1:45 AM

कलेर (अरवल) : अगर समय रहते विभागीय अधिकारी नहीं चेते तो कभी भी बड़ी घटना का गवाह बन सकता है मेहंदिया स्थित सोन नहर पर बना पुल. वर्तमान में इस पुल की हालत बहुत दयनीय है. और कई जगहों से यह पुल टूटा हुआ है. अरवल एवं जहानाबाद जिलों के तत्कालीन प्रभारी मंत्री जनार्दन सिंह सिग्रिवाल तत्कालीन विधायक चितरंजन कुमार के कहने के बाद इसको योजना में डाल दिया गया था लेकिन आज तक राशि का अभाव बता कर इसको मूर्त रूप नहीं दिया गया.

शीघ्र होगी क्षतिग्रस्त पायों की मरम्मत
दरधा नदी पर बना पुल के क्षतिग्रस्त पाया की मरम्मत शीघ्र कराया जायेगा इसके लिए एनएचआई के इंजीनियर द्वारा सर्वे कराया गया है. जबतक मरम्मत का कार्य पूरा नहीं हो जायेगा पुल से भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगी रहेगी.
डाॅ. नवल किशोर चौधरी ,अनुमंडल पदाधिकारी

Next Article

Exit mobile version