Loading election data...

जागरूकता शिविर का आयोजन

अरवल, ग्रामीण : विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन समाहरणालय अवस्थित महिला हेल्प लाइन कार्यालय में सिम्पु कुमारी की अध्यक्षता में की गयी. इस दौरान महिलाओं के अधिकार से संबंधित कई प्रकार की जानकारी दी गयी. शिविर को संबोधित करते हुए इन्होंने बताया कि महिलाओं के साथ कई प्रकार का शोषण का मामला उभर कर आता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2016 5:04 AM

अरवल, ग्रामीण : विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन समाहरणालय अवस्थित महिला हेल्प लाइन कार्यालय में सिम्पु कुमारी की अध्यक्षता में की गयी. इस दौरान महिलाओं के अधिकार से संबंधित कई प्रकार की जानकारी दी गयी. शिविर को संबोधित करते हुए इन्होंने बताया कि महिलाओं के साथ कई प्रकार का शोषण का मामला उभर कर आता है.

जबकि महिलाओं की शोषण के विरुद्ध में कई प्रकार के कानून बनाये गये हैं. लेकिन जानकारी के अभाव में महिलाएं इस कानून का सहारा नहीं ले पाती है. इस अवसर पर घरेलू हिंसा, बाल विवाह, दहेज प्रताड़ना, डायन तथा मानव व्यापार बलात्कार के अलावा अन्य प्रकार की हिंसा से निबटने के लिए विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. शिविर में पैनल अधिवक्ता संजय कुमार, विनोद कुमार, हरेंद्र दयाल सिंह के अलावा अन्य कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version