राजग का शहाबुद्दीन की रिहाई के खिलाफ धरना

धरना को संबोिधत करते नेता. अरवल : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन (राजग) के द्वारा सदर प्रखंड में एक दिवसीय धरना का आयोजन भाजपा मंडल अध्यक्ष शंकर सिंह की अध्यक्षता में किया गया. इसमें राजग के नेताओं ने भाग लिया. धरना सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा अापराधिक घोषित मो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2016 4:43 AM

धरना को संबोिधत करते नेता.

अरवल : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन (राजग) के द्वारा सदर प्रखंड में एक दिवसीय धरना का आयोजन भाजपा मंडल अध्यक्ष शंकर सिंह की अध्यक्षता में किया गया. इसमें राजग के नेताओं ने भाग लिया. धरना सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा अापराधिक घोषित मो शहाबुद्दीन को जेल से रिहा करने के विरोध में आयोजित किया गया है. बिहार सरकार को आगाह किया गया कि अापराधिक चरित्रवाले शहाबुद्दीन को जेल से बाहर रहने पर अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इसलिए पुन: उन्हें जेल नहीं भेजा जाता है तो राजग द्वारा अनवरत आंदोलन चलाने की बात कही गयी. धरना में हरेंद्र नारायण सिंह, दिग्विजय नारायण सिंह, सुनिता सिन्हा, रमेश रजक, सुनील कुमार आदि कार्यकर्ता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version