अरवल में घूस लेते पकड़ा गया कलेक्ट्रेट का र्क्लक
अरवल (ग्रामीण). : समाहरणालय में पदस्थापित सामान्य शाखा के लिपिक प्रेम चंद तिवारी को एक लाख रुपये घूस लेते हुए उसके आवास से निगरानी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार चौकीदार की बहाली के लिए पैनल सूची को बढ़ाने के लिए दो लाख रुपये पर चौकीदार संघ अध्यक्ष राकेश कुमार ने […]
अरवल (ग्रामीण). : समाहरणालय में पदस्थापित सामान्य शाखा के लिपिक प्रेम चंद तिवारी को एक लाख रुपये घूस लेते हुए उसके आवास से निगरानी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार चौकीदार की बहाली के लिए पैनल सूची को बढ़ाने के लिए दो लाख रुपये पर चौकीदार संघ अध्यक्ष राकेश कुमार ने बातचीत की थी.
इसी के तहत मंगलवार को एक लाख रुपये देने के वादे के अनुसार पहुंचा था. चौकीदार संघ अध्यक्ष ने घूस मांगने की सूचना निगरानी की टीम को दे दी. निगरानी की टीम के नेतृत्व में चौकीदार संघ अध्यक्ष मुख्यालय स्थित उनके आवास पर एक लाख रुपये लेकर गये. इसी दौरान रुपये लेते निगरानी की टीम ने लिपिक प्रेम चंद तिवारी को रंगे हाथों पकड़ लिया. निगरानी टीम का नेतृत्व डीएसपी विनय कुमार सिंह कर
रिश्वत लेते रंगे हाथ…
रहे थे. इनके साथ में निगरानी के गोपाल पासवान, विजय कुमार, विनोद
पांडेय, अकलु दत्ता, इंद्रजीत सिंह, जैनाथ राय व मणिकांत शामिल थे. निगरानी की टीम विशेष कार्रवाई के लिए उसे पटना ले गयी.
निगरानी की टीम ने लिपिक को उसके आवास से किया गिरफ्तार