डीएम ने किया परामर्श केंद्र का निरीक्षण
अरवल ग्रामीण : जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने पीपरा बंगला में अवस्थित परामर्श केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान नव निर्मित परामर्श केंद्र का बारिक के साथ निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिया. विद्युत विभाग कार्यपालक अभियंता को तीन दिनों के अंदर परामर्श केंद्र तक विद्युत का पोल गाड़ कर विद्युत को सुचारू करने […]
अरवल ग्रामीण : जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने पीपरा बंगला में अवस्थित परामर्श केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान नव निर्मित परामर्श केंद्र का बारिक के साथ निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिया. विद्युत विभाग कार्यपालक अभियंता को तीन दिनों के अंदर परामर्श केंद्र तक विद्युत का पोल गाड़ कर विद्युत को सुचारू करने का निर्देश दिया. ताकि उक्त केंद्र में विद्युत के अभाव में कार्य प्रभावित न हो सके.
इसके साथ ही एनएच 98 के हसन पुर कुटिया से आने वाले पथ को सूचारू करने के लिए शेष बचे कच्चा पथ को पीसीसी करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. इसके लिए अतिशीघ्र प्राकलन तैयार कर कार्य में तेजी लाने के लिए कहा गया. वहीं वन विभाग के पदाधिकारियों को अतिशीघ्र कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया. संवेदक के कार्य प्रणाली पर असंतोष जताते हुए कार्य को गुणवत्तापूर्ण करने को कहा. इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी गणेश कुमार, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद, सहायक अभियंता भवन विजय कुमार, चौधरी के अलावे अन्य कई विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.