आक्रोशित दुकानदारों ने जाम की सड़क प्राथमिकी का विरोध

किंजर अरवल : बिजली चोरी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को धावा दल द्वारा शांतिपुरम अतौला बाजार में मकान मालिक पर प्राथमिक के विरोध में गुरुवार को शांतिपुरम अतौला बाजार के दुकानदारों ने दुकानें बंद रखी एवं अरवल-जहानाबाद एनएच 110 को नौ बजे से चार बजे संध्या तक जाम रखा. सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2016 4:28 AM

किंजर अरवल : बिजली चोरी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को धावा दल द्वारा शांतिपुरम अतौला बाजार में मकान मालिक पर प्राथमिक के विरोध में गुरुवार को शांतिपुरम अतौला बाजार के दुकानदारों ने दुकानें बंद रखी एवं अरवल-जहानाबाद एनएच 110 को नौ बजे से चार बजे संध्या तक जाम रखा.

सड़क जाम से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इसके कारण लोग कराह उठे. छोटे-छोटे बच्चे भूख से बिलबिलाते रहे. सड़क जाम की खबर पाकर किंजर थानाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सुधांशु, करपी बीडीओ अखलेश्वर कुमार, करपी प्रखंड प्रमुख निलक देवी जाम स्थल पर पहुंचे. आक्रोशित दुकानदार एवं ग्रामीण विद्युत विभाग के कनीय अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता के विरुद्ध नारे लगा रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि बिना पैसे के विद्युत विभाग में कोई काम नहीं होता है. ट्रांसफाॅर्मर की कमी व विद्युत तार-पोल जर्जर हैं, लेकिन विभाग नहीं लगा रहा है. उपभोक्ताओं को कहना है कि बिजली बिल भी अनाप-शनाप आता है. आक्रोशित ग्रामीणों ने अतौला पावर ग्रिड में जाकर सभी जगह की बिजली सप्लाइ बाधित कर दी.

Next Article

Exit mobile version