Loading election data...

राष्ट्रवादी कांग्रेस ने दिया धरना

अरवल : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की जिला इकाई द्वारा जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया गया. करपी प्रखंड अंतर्गत चौहर पंचायत के श्मशान की भूमि पर स्वीकृत पंचायत सरकार भवन को निरस्त करने की मांग की गयी. धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पिछले एक वर्ष से श्मशान की भूमि पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2016 12:29 AM

अरवल : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की जिला इकाई द्वारा जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया गया. करपी प्रखंड अंतर्गत चौहर पंचायत के श्मशान की भूमि पर स्वीकृत पंचायत सरकार भवन को निरस्त करने की मांग की गयी. धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पिछले एक वर्ष से श्मशान की भूमि पर भवन निर्माण कार्य को रोकने के लिए प्रखंड व अंचल कार्यालय पर भी धरना दिया गया. फिर भी इस पर स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया.

इसके कारण पार्टी के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. वक्ताओं ने कहा कि जब चौहर में एक ग्रामीण की मृत्यु के बाद उक्त श्मशान घाट पर दाह-संस्कार करने गये तो ग्राम चैनपुर के लोगों द्वारा रोक लगा दी गयी. इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. इस संदर्भ में डीएम को एक मांगपत्र भी सौंपा गया, जिसमें चौहर पंचायत की श्मशान भूमि पर प्रस्तावित पंचायत सरकार भवन के निर्माण पर रोक लगाने, श्मशान की घेराबंदी करने एवं भूमि का परचा जारी करने की मांग की गयी. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रविंद्र गोप, प्रदेश महासचिव शाह इमरान, जंग बहादुर पासवान, रामप्रवेश सिंह समेत कई ग्रामीण शामिल थे.

धरना पर बैठे एनसीपी के कार्यकर्ता .

Next Article

Exit mobile version