बच्चों में पैदा हो रहा वैज्ञानिक सोच
राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन अरवल ग्रामीण : मुख्यालय स्थित जीए इंटर स्तरीय विद्यालय में डाॅ श्याम सुंदर राय की अध्यक्षता में साइंस फॉर सोसायटी अरवल के तत्वावधान में 24वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन डीएम आलोक रंजन घोष ने किया. इस दौरान डीएम ने कहा कि बच्चों द्वारा प्रस्तुत परियोजना में समाज […]
राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन
अरवल ग्रामीण : मुख्यालय स्थित जीए इंटर स्तरीय विद्यालय में डाॅ श्याम सुंदर राय की अध्यक्षता में साइंस फॉर सोसायटी अरवल के तत्वावधान में 24वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन डीएम आलोक रंजन घोष ने किया. इस दौरान डीएम ने कहा कि बच्चों द्वारा प्रस्तुत परियोजना में समाज परिवेश के महत्वपूर्ण सवालों पर सोचना व इनके कारणों को ढूंढ़ने और वैज्ञानिक प्रणाली से हल करने का प्रयास आश्चर्यचकित करने वाला है.
बच्चों द्वारा सीमित संसाधनों के बावजूद विभिन्न आयु समूह के बच्चों की खून की जांच कर कमियों को दूर करने का उपाय बताना, गो मूत्र द्वारा कम लागत में कई रोगों के लिए दिव्य औषधी का निर्माण करना, जैव अपष्टि से ग्रीन कोयला का निर्माण करने के अलावे अन्य प्रकार के गतिविधियों में तीव्र अवलोकन करने का जो सार्थक प्रयास किया गया है वह सराहनीय है. बच्चों द्वारा इस तरह के तकनीक के माध्यम से विभिन्न प्रकार के हल को खोजने की क्षमता से आने वाले समय में इसका लाभ लोगों को मिलेगा. इस अवसर पर चयनित प्रतिभागियों को जिला शिक्षा पदाधिकारी ओम प्रकाश द्वारा प्रोत्साहित किया गया.
बाल विज्ञान कांग्रेस का मुख्य विषय विज्ञान प्रौधोगिकी एवं नवाचार सतत विकास के लिए था इसमें 48 प्रतिभागियों ने अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया. उच्च विद्यालय निरंजन पुर की छात्रा नैंसी को प्रथम, बालिका उच्च विद्यालय अरवल की छात्रा फातमा कौसर को द्वितीय, माया कुमारी को तृतीय, रितेश कुमार को चतुर्थ एवं रोशन कुमार को पांचवें स्थान पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया. विज्ञान कांग्रेस ने विष्णु शंकर पाठक, मो. जावेद आलम, डाॅ सीएन चौधरी, शिवकिशोर शर्मा, डाॅ संजीव कुमार, सर्जुन ठाकुर आदि शामिल थे. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन जिला समन्वयक मनोज कुमार ने किया. इधर जिला स्तरीय इन्सपायर आवार्ड प्रदर्शनी का आयोजन बालिका उच्च विद्यालय अरवल में किया गया. जिसमें जिले क्षेत्र के 36 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने मॉडल एवं प्रोजेक्ट के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया.
कार्यक्रम का उद्घाटन दीप जाकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ओम प्रकाश ने किया. बच्चों ने इस अवसर पर एक से बढ़कर एक प्रदर्शनी का प्रस्तुतीकरण किया. इसके तहत बच्चों ने सौर्य सिस संयुक्त कृषि फार्म के महत्व पर बारीकी से अपने कला कौशल के माध्यम से लोगों का ध्यान आकृष्ट किया. निर्णय मंडली द्वारा उच्च विद्यालय इटावां के संजीव कुमार को प्रथम, बालिका उच्च विद्यालय अरवल के सृष्टी कुमारी को द्वितीय, उमाशंकर कुमार को तृतीय सथान पर चयन कर पुरस्कृत किया गया.