Loading election data...

बिहार के विकास पर लगा ग्रहण :पूर्व सांसद

अरवल ग्रामीण. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा जिला इकाई की बैठक शुक्रवार को सांस्कृतिक भवन अरवल में जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार की अध्यक्षता में हुई. जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जहानाबाद के पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, पूर्व मंत्री अनील कुमार एवं पार्टी प्रवक्ता श्याम सुंदर सरण ने भाग लिया. बैठक में पूर्व सांसद सह पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगदीश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2016 6:53 AM

अरवल ग्रामीण. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा जिला इकाई की बैठक शुक्रवार को सांस्कृतिक भवन अरवल में जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार की अध्यक्षता में हुई. जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जहानाबाद के पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, पूर्व मंत्री अनील कुमार एवं पार्टी प्रवक्ता श्याम सुंदर सरण ने भाग लिया. बैठक में पूर्व सांसद सह पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा ने कहा कि जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री पद से एक साजिश के तहत हटाया गया.

जिससे प्रदेश के विकास पर ग्रहण लग गया है. प्रदेश में कानून व्यवस्था भगवान भरोसे है. प्रतिदिन हत्या, अपहरण, लूट, दुश्कर्म जैसे जघन्य अपराध हो रहे हैं. बैठक के माध्यम से सदस्यता अभियान को जोर शोर से चलाने का निर्णय लिया गया. श्री शर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार किसानों की समस्याओं को हल्के में लेकर धान की बोनस की मांग को ठुकरा दिया है.

चुनाव से पूर्व किसानों को तीन सौ रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने की घोषणा की थी. उन्होंने सरकार से पांच सौ रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने की मांग किया. उनहोंने कहा कि किसानों की समसयाओं को लेकर पार्टी द्वारा तीखा संघर्ष चलाया जायेगा. बैठक में उपेन्द्र शर्मा, अजीत कुमार, सुधर कुमार, जावेद अंसारी, रामाश्रय मांझी, पप्पु खान आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version