वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच
नि:शुल्क दवा उपलब्ध करायी गयी अरवल ग्रामीण : विधिक प्राधिकार एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में अवस्थित नगर भवन में वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसमें लगभग 100 नागरिकों को स्वास्थ्य जांच कर मुफ्त में दवा उपलब्ध करायी गयी. इस दौरान मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अशोक […]
नि:शुल्क दवा उपलब्ध करायी गयी
अरवल ग्रामीण : विधिक प्राधिकार एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में अवस्थित नगर भवन में वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसमें लगभग 100 नागरिकों को स्वास्थ्य जांच कर मुफ्त में दवा उपलब्ध करायी गयी.
इस दौरान मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अशोक राज, जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की जांच के लिए कई विशेषज्ञों के साथ कई काउंटर जांच के लिए उपलब्ध था. मरीजों का रजिस्ट्रेशन के बाद उचित चिकित्सकों के समक्ष नि:शुल्क जांच कर दवा उपलब्ध करायी गयी. इस दौरान डाॅ अनीश कुमार, डाॅ पंकज कुमार, डाॅ नवीन प्रभात नीरज, डाॅ मंजुल सिद्धिकी, डाॅ हामिद हुसैन के द्वारा विभिन्न प्रकार के रोगों से ग्रसित वरिष्ठ नागरिकों की जांच की गयी. जबकि मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ नंदेश्वर प्रसाद उपाधीक्षक डाॅ विजय कुमार सिन्हा द्वारा भी शिविर का जायजा लिया गया. इस मौके पर शिव कुमार, मो रिजवान, अभय कुमार, अवध कुमार, सुषमा कुमारी के
अलावे अन्य स्वास्थ्यकर्मी कार्यरत थे. विधि व्यवस्था को लेकर महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गयी थी.