अरवल ग्रामीण : जनता दल यू के नेताओं ने गांधी जयंती के अवसर पर शराब मुक्त समाज निर्माण को लेकर स्थानीय शहर में प्रभातफेरी निकाली. इसके साथ ही शराब मुक्त जिला के लिए संकल्प सभा का आयोजन किया गया. प्रभातफेरी जदयू जिला कार्यालय से शहर के विभिन्न मार्गों पर होते हुए सदर प्रखंड परिसर पहुंचकर संपन्न हुई.
संकल्प सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि नीतीश कुमार ने शराब बंदी कानून लगाकर बिहार को विकसित करने का कार्य किया है. आम लोग शराब से नफा नुकसान का अनुभव करने लगे हैं. मुख्यमंत्री के सात निश्चय से आम लोगों को काफी विकसित होने का अवसर प्राप्त होगा. शराब बंदी से बहुत घरों में खुशहाली लौटी है. वहीं महिलाओं पर अत्याचार भी कम हुए हैं. शराब पीने वाले लोग ही अब मुख्यमंत्री के निर्णय को सराहने लगे हैं. सभा को जितेंद्र पटेल, मंजु देवी, सुभाष सिंह यादव समेत अन्य लोगो ने संबोधित किया.