इंदिरा आवास को सख्ती से पूरा कराने का निर्देश
अरवल ग्रामीण : जिले क्षेत्र के सभी अपूर्ण इंदिरा आवास को पूर्ण कराने के लिए अक्तूबर के अंतिम दिन तक पूर्ण कराने का निर्देश उपविकास आयुक्त विन्देश्वरी प्रसाद ने पत्र के माध्यम से सभी बीडीओ को दिया है. उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधी तक पूरा नहीं करने पर लाभुकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सार्टिफिकेट […]
अरवल ग्रामीण : जिले क्षेत्र के सभी अपूर्ण इंदिरा आवास को पूर्ण कराने के लिए अक्तूबर के अंतिम दिन तक पूर्ण कराने का निर्देश उपविकास आयुक्त विन्देश्वरी प्रसाद ने पत्र के माध्यम से सभी बीडीओ को दिया है. उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधी तक पूरा नहीं करने पर लाभुकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सार्टिफिकेट केस दर्ज करने के लिए कहा. डीडीसी ने सभी बीडीओ को सख्त निर्देश दिया कि सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप प्रखंडों द्वारा प्रत्येक सोमवार एवं मंगलवार को समीक्षा तथा निष्पादन की बैठक नहीं किया जा रहा है तो उसपर खेद प्रकट करते हुए बैठक कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
उन्होंने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि इंदिरा आवास के जिन लाभुकों को पहली किस्त निर्गत नहीं किया गया है वैसे लाभुकों को शीघ्र ही पहली किस्त दिया जाय. वहीं जो लाभुक प्रथम व द्वितीय किस्त ले चुके हैं व कार्य कर चुके हैं, उन्हें तृतीय किस्त मुहैया कराने की बात कही.