विधि-विधान से की गयी पूजा-अर्चना रासलीला में शामिल कलाकार.

अरवल : शारदीय नवरात्रा के चौथे दिन मंगलवार को माता की पूजा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ धूमधाम से की गयी. इस दौरान विधि विधान पूर्वक पंडालों व घरों में स्थापित कलश के समक्ष श्रद्धालु भक्तों द्वारा माता की चौथे रूप की पूजा अर्चना की गयी. ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी इलाके तक माता के जयकारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2016 3:03 AM

अरवल : शारदीय नवरात्रा के चौथे दिन मंगलवार को माता की पूजा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ धूमधाम से की गयी. इस दौरान विधि विधान पूर्वक पंडालों व घरों में स्थापित कलश के समक्ष श्रद्धालु भक्तों द्वारा माता की चौथे रूप की पूजा अर्चना की गयी. ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी इलाके तक माता के जयकारों की गूंज से पूरा इलाका गुंजयमान होता रहा. वहीं मूर्तिकार भी मां की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में रात दिन लगे हुए हैं. पूजा पंडालों को भव्य रूप देने में कारीगर भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.

मुख्यालय शहर में अवस्थित पुरानी सब्जी बाजार, पूजा पंडाल, वासिलपुर पूजा पंडाल, महावीर, चौक पूजा पंडाल को नाम कलाकारों द्वारा भव्य रूप से नये आकार देने के लिए कार्य किया जा रहा है. दुर्गा पूजा के अवसर पर पुरानी सब्जी बाजार, पूजा पंडाल, समिति द्वारा दिन में रामलीला व रात्रि में रास लीला का आयोजन किया गया है. राम लीला व रासलीला के कलाकारों द्वारा राम व कृष्ण की लीलाओं को अपने कलाओं के माध्यम से प्रस्तुत कर लोगों को दिखया जा रहा है. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ देर शाम तक लगी रही.

Next Article

Exit mobile version