कैलाशपति के बताये मार्ग पर चलें
अरवल : भाजपा के जिला इकाई के तत्वावधान में परम पूज्य स्व. कैलाशपति मिश्र की 93वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. जिसकी अध्यक्षता पार्टी जिला अध्यक्ष ज्योति रंजन ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत स्व. कैलाशपति मिश्र के तैल चित्र पर माल्यापर्ण कर किया गया. इसके बाद पार्टी नेताओं द्वारा उनके जीवनवृत पर विस्तार पूर्वक प्रकाश […]
अरवल : भाजपा के जिला इकाई के तत्वावधान में परम पूज्य स्व. कैलाशपति मिश्र की 93वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. जिसकी अध्यक्षता पार्टी जिला अध्यक्ष ज्योति रंजन ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत स्व. कैलाशपति मिश्र के तैल चित्र पर माल्यापर्ण कर किया गया. इसके बाद पार्टी नेताओं द्वारा उनके जीवनवृत पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया.
नेताओं ने कहा कि इसका जन्म बिहार प्रांत के बक्सर जिले के अंतर्गत उधारचक गांव में पांच अक्तूबर 1923 ई. में हुआ था. इनका शैक्षणिक वातावरण की शुरुआत प्राथमिक स्तर पर शिक्षण ग्रहण मैट्रिक पास करने के बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई 11वीं तक शिक्षा प्राप्त किया. उसके बाद उन्होंने जीवन को राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़ाने का मन बनाया. स्नातक करने के लिए आर्ट विषय का चुनाव किया और आगे की पढ़ाई प्रारंभ किया.
उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1945 में संघ के प्रति आकर्षण से किया. और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बने और बिहार में संगठन का विस्तार किया. तथा पार्टी इनके मार्ग दर्शन में आगे बढ़ी इसके बाद कपूर्री ठाकुर की सरकार में वित्त मंत्री बने और अटल बिहारी की केंद्र सरकार के कार्यकाल में राजस्थान और गुजरात के राज्यपाल बनाये गये. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने इनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.
कैलाशपति मिश्र का 93वां जन्म दिवस मनाया : करपी अरवल. भाजपा व जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में शामिल स्व. कैलाशपति मिश्र का 93वां जन्म दिवस समारोह भाजपा मंडल कार्यालय में बुधवार को मनाया गया. इस मौके पर इनके तैल्यचित्र पर माल्यापर्ण के उपरांत इनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व की विस्तार से चर्चा की गयी. समारोह में शामिल नेताओं ने इन्हें नेता बताते हुये इनके बताये पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया. अध्यक्षता पूर्व मंडल अध्यक्ष वंकटेश शर्मा ने किया. इस मौके पर भाजपा अतिपिछड़ा मंच के जिलाध्यक्ष आनंद कुमार चन्द्रवंशी, दीनानाथ सिंह रंजीत राम, रमेश पांडेय, मुकुल पटेल समेत अन्य लोग उपस्थित थे.