13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरम्मत के चलते पूरे दिन ठप रही बिजली

शहरवासियों को पेयजल की समस्या से पड़ा जुझना जहानाबाद नगर : पूरे शहर में मरम्मत कार्य को लेकर बुधवार को दिन भर बिजली की आपूर्ति बाधित रही. वहीं काको प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में भी बिजली की आपूर्ति बाधित रही. शहर के काको रोड पर बने विद्युत कार्यालय स्थित सब स्टेशन और इरकी ग्रीड स्थित […]

शहरवासियों को पेयजल की समस्या से पड़ा जुझना

जहानाबाद नगर : पूरे शहर में मरम्मत कार्य को लेकर बुधवार को दिन भर बिजली की आपूर्ति बाधित रही. वहीं काको प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में भी बिजली की आपूर्ति बाधित रही. शहर के काको रोड पर बने विद्युत कार्यालय स्थित सब स्टेशन और इरकी ग्रीड स्थित टाउन सब स्टेशन से बिजली की आपूर्ति दिनभर बंद रखी गयी. इरकी ग्रीड से जहानाबाद सब स्टेशन जाने वाली 33 हजार ट्रांसमिशन लाइन में मेंटेनेंस का कार्य कराया गया.
वहीं एनएच किनारे से होकर गुजरने वाली विद्युत आपूर्ति लाइन की भी मरम्मत की गयी. इस दौरान आपूर्ति लाइन से सटने वाले पेंड़ों की टहनियों की कटाई के साथ ही ढीले तारों को भी दुरुस्त किया गया. बिजली विभाग द्वारा एक दिन पूर्व ही बिजली आपूर्ति ठप रहने की सूचना लोगों को दे दी गयी थी.
बावजूद इसके पूरे दिन बिजली आपूर्ति ठप रहने से जहां पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी वहीं इस गरमी में लोगों को काफी परेशानी हुई. विभाग द्वारा सुबह नौ बजे के बाद ही बिजली की आपूर्ति ठप कर दिया गया. जो कि शाम को ही बहाल हुई. इस बीच बिजली के अभाव में जहां व्यवसाय प्रभावित हुआ वहीं लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ी. विभाग द्वारा पूर्व में घोषणा कर दिये जाने के कारण कई लोगों ने पहले ही पेयजल की व्यवस्था कर लिया था, लेकिन जिन्होंने व्यवस्था नहीं किया उन्हें परेशानी झेलनी पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें