अवैध धंधा करने के आरोप में दो सगे भाई गिरफ्तार
Advertisement
छापेमारी में 13 बोतल अंगरेजी शराब जब्त
अवैध धंधा करने के आरोप में दो सगे भाई गिरफ्तार जहानाबाद : गुप्त सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात राजा बाजार इलाके में छापेमारी कर 13 बोतल अंगरेजी शराब जब्त किया है. शराब के अवैध धंधे में लिप्त रहने के आरोप में दो सगे भाइयों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया […]
जहानाबाद : गुप्त सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात राजा बाजार इलाके में छापेमारी कर 13 बोतल अंगरेजी शराब जब्त किया है. शराब के अवैध धंधे में लिप्त रहने के आरोप में दो सगे भाइयों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार संतोष कुमार और सूरज कुमार अरवल जिले के कुर्था थाना अंतर्गत बेनीपुर गांव का रहने वाला है.
और वर्तमान में दोनों राजा बाजार इलाके में किराये के मकान में रह रहा था. इस संबंध में नगर थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है. खबर के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि संतोष और सूरज झारखंड से अंगरेजी शराब मंगा कर शहर के विभिन्न हिस्सों में चोरी छुपे बिक्री करता है. नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया. पुलिसकर्मियों ने सूचना के आलोक में राजा बाजार से पहले संतोष कुमार को गिरफ्तार किया. उसके पास एक बोतल शराब थी. जिसे लेकर वह बेचने जा रहा था.
उसकी निशानदेही पर पुलिस ने रामगढ़ मुहल्ले के समीप से उसके भाई सूरज कुमार को गिरफ्तार किया. इसके बाद उन कमरों की तलाशी ली गयी जहां उक्त दोनों भाई रहते थे. उस कमरे में भी 12 बोतल अंगरेजी शराब जब्त किया गया. पुलिस के अनुसार जब्त की गयी शराब झारखंड से मंगायी गयी थी और उसकी बिक्री की जा रही थी. पुलिस के समक्ष उक्त दोनों भाइयों ने अपना अपराध स्वीकार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement