सभी मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर का निर्देश

अरवल, ग्रामीण : जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने अपने प्रकोष्ठ में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया. जिसमें 16 अक्तूबर को सभी बूथों पर विशेष शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने बताया कि उसी दिन आयुक्त मगध के द्वारा निर्वाचक सूची के समीक्षा समाहरणालय के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को तैयारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2016 2:36 AM

अरवल, ग्रामीण : जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने अपने प्रकोष्ठ में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया. जिसमें 16 अक्तूबर को सभी बूथों पर विशेष शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने बताया कि उसी दिन आयुक्त मगध के द्वारा निर्वाचक सूची के समीक्षा समाहरणालय के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को तैयारी पूरी कर लेने का निर्देश दिया.

आयुक्त मगध के द्वारा सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि व अधिकारियों के साथ समीक्षा किया गया. मतदाता सूची में महिलाओं का नाम प्राथमिकता के तौर पर दर्ज करने के लिए निर्देशित किया गया. मतदाता सूची में 01 जनवरी 2017 तक 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले नागरिकों का नाम दर्ज करने के लिए प्रपत्र छह भरा जायेगा. बैठक में एसडीओ, डीएम, डीडीसी,एसडीसी डीपीआरओ के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version