17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डूबे बच्चे का शव नहीं मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश

करपी अरवल : प्रखंड क्षेत्र के पुनपुन नदी के कोइली घाट के समीप सोमवार को डूबे बब्लू कुमार नामक छात्र के शव की बरामदगी के लिए सरकारी गोताखोर नहीं बुलाये जाने से छात्रों एवं परिजनों का आक्रोश सड़क पर टूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने जगदेव चौक के समीप करपी-इमामगंज मुख्य पथ को टायर जलाकर जाम […]

करपी अरवल : प्रखंड क्षेत्र के पुनपुन नदी के कोइली घाट के समीप सोमवार को डूबे बब्लू कुमार नामक छात्र के शव की बरामदगी के लिए सरकारी गोताखोर नहीं बुलाये जाने से छात्रों एवं परिजनों का आक्रोश सड़क पर टूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने जगदेव चौक के समीप करपी-इमामगंज मुख्य पथ को टायर जलाकर जाम कर दिया.

घंटों छात्र सड़क पर स्थानीय प्रशासन के विरुद्ध नारे बाजी करते रहे. उनका आरोप था कि बब्लू के नदी में डूबे 24 घंटे से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन जिला प्रशासन से लेकर प्रखंड प्रशासन तक गोताखोरों को बुलाने में सक्रिय नहीं रहे. जिसके कारण छात्र का शव अभी तक बरामद नहीं हो पाया है. जाम के दौरान मौके पर पहुंचे राजद प्रखंड अध्यक्ष अलख पासवान ने जिला पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात कर एसडीआरएफ की टीम बुलाने की मांग की.प्रशासन द्वारा पटना से टीम की प्रस्थान करने की बात पर उन्होंने लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया. इस दौरान समाजसेवी मंटू मलहोत्रा, जदयू नेता कलेंद्र कुमार ने जाम कर रहे लोगों को हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें