Loading election data...

अरवल में किसानों को धान बेचने में न हो परेशानी

अरवल ग्रामीण : समाहरणालय सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अभी से ही धान अधिप्राप्ति करने की तैयारी की प्रक्रिया कार्य प्रारंभ कर दें. किसानों को धान बेचने में किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2016 3:24 AM

अरवल ग्रामीण : समाहरणालय सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अभी से ही धान अधिप्राप्ति करने की तैयारी की प्रक्रिया कार्य प्रारंभ कर दें.

किसानों को धान बेचने में किसी प्रकार का परेशानी न उठानी पड़े इसका भरपूर ख्याल रखें. कुर्था प्रखंड के बीडीओ को किसानों को डीजल अनुदान की राशि शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. लारी एवं मंगा विगहा में पशु चिकित्सालय निर्माण के 40 डिसमिल भूमि का पता लगाने का निर्देश जिला पशु पालन पदाधिकारी को दिया. उन्होंने कहा कि 64 लाख की लागत से अत्याधुनिक पशुचिकित्सालय का निर्माण कराया जायगा. वहीं 2 से 15 नवंबर तक पशुओं को टीकाकरण का कार्य किया जायेगा. इसके लिए सभी संबंधित पदाधिकारी व कर्मियों को इस कार्य को तत्परतापूर्वक करने का निर्देश दिया.
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी रामबाबू, जिला जन संपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अशोक कुमार, जिला साख्यिकी पदाधिकारी शैलेंद्र पांडे, लधु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता के अलावे अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version