खेल से प्रतिभागियों को निखरने का मिलेगा मौका

अरवल ग्रामीण : एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ अरवल के तत्वावधान में गांधी मैदान में जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन रेडक्रॉस जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार, सदर प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष दिलीप कुमार, सत्यप्रकाश मृत्युंजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. जिले के कई निजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2016 12:01 AM

अरवल ग्रामीण : एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ अरवल के तत्वावधान में गांधी मैदान में जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन रेडक्रॉस जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार, सदर प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष दिलीप कुमार, सत्यप्रकाश मृत्युंजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

जिले के कई निजी व सरकारी शिक्षण संस्थानों के वक्ताओं ने कहा कि एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ अरवल के द्वारा खेल का आयोजन कराया जा रहा है, जो काफी सराहनीय कदम है. इस तरह के आयोजन से छात्र-छात्राओं में छिपी खेल की प्रतिभा को निखारने में सहूलियत मिलेगी. इस तरह के खेल के आयोजन से छात्र-छात्राओं को राज्य व देश स्तर पर अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान होता है.

इस अवसर पर आगत अतिथियों का स्वागत जिला एथलेटिक्स सचिव विकास कुमार के द्वारा किया गया. इस अवसर पर सदर प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष दिलीप कुमार, सत्य प्रकाश कुमार, सुबास सिंह यादव, अमलेश कुमार यादव, ज्ञान रंजन कुमार, गजेंद्र शर्मा उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version