Loading election data...

मांगों को ले हड़ताल पर गये एंबुलेंस चालक

मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष धरना देते लोग. अरवल (ग्रामीण) : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष जिले में कार्यरत 102 एंबुलेंस चालक व टेक्नीशियन कर्मियों ने धरना दिया. धरना सभा की अध्यक्षता रवि शंकर वर्मा ने की. धरना सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2016 12:02 AM

मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष धरना देते लोग.

अरवल (ग्रामीण) : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष जिले में कार्यरत 102 एंबुलेंस चालक व टेक्नीशियन कर्मियों ने धरना दिया. धरना सभा की अध्यक्षता रवि शंकर वर्मा ने की. धरना सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार 102 एंबुलेंस कर्मियों के साथ अन्याय कर रही है. बिहार के सभी जिलों में 102 एंबुलेंस का संचालन जिला स्वास्थ्य समिति के अधीन व रोगी कल्याण समिति के माध्यम से किया जाता है,
लेकिन वर्तमान समय में सरकार द्वारा एजेंसियों के माध्यम से संचालन कराने के लिए फरमान जारी किया गया है. इसके कारण एजेंसी को भारी मुनाफा व 102 एंबुलेंस कर्मियों को भुखमरी के कगार पर आने के संकेत है. पूर्व में भी ऐसा ही किया गया था, लेकिन समय अवधि के पूर्व ही कंपनी करोड़ों रुपये मुनाफा लेकर गायब हो गयी, जिसका असर 102 एंबुलेंस कर्मियों पर पड़ा. इस संदर्भ में प्रतिनिधिमंडल के द्वारा एक मांगपत्र जिला कार्यक्रम प्रबंधक को सौंपा गया.
वक्ताओं ने कहा कि सरकार हम सभी कर्मियों की मांग जब तक मान नहीं लेगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. इस अवसर पर निरंजन कुमार, प्रमोद कुमार, राजेश मिस्त्री के अलावा अन्य 102 एंबुलेंस कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version