अंडर 19 में चयन से क्रिकेट प्रेमियों में हर्ष

अरवल : सीके नायडु अंडर 19 क्रिकेट टीम में जिले से दो खिलाड़ियों के चयन किये जाने से क्रिकेट प्रेमियों में हर्ष व्याप्त है. साथ ही क्रिकेट प्रेमियों ने चयन समिति को बधाई दी है. विदित हो कि गया में हाल के दिनों में आयोजित किया गया सी के नायडू अंडर 19 टूर्नामेंट में भाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2016 12:02 AM

अरवल : सीके नायडु अंडर 19 क्रिकेट टीम में जिले से दो खिलाड़ियों के चयन किये जाने से क्रिकेट प्रेमियों में हर्ष व्याप्त है. साथ ही क्रिकेट प्रेमियों ने चयन समिति को बधाई दी है. विदित हो कि गया में हाल के दिनों में आयोजित किया गया सी के नायडू अंडर 19 टूर्नामेंट में भाग भाग लेने वाले खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय स्तरीय टूर्नामेंट के लिए चुना गया है.

गया में आयोजित किये गये राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में अरवल जिला के नेतृत्व कर्ता और टीम के कप्तान शिवम कुमार और पवन कुमार को चुना गया है. इन खिलाड़ियों के चयन होने की खबर से जिले में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. इस संबंध में मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि चयनित दोनों खिलाड़ियों ने पूरे देश में अपने राज्य एवं जिले का नाम रोशन किया है. मुखिया ने दोनों खिलाड़ियो को अच्छा प्रदर्शन की कामना करते हुए बधाई दी. बधाई देने वालों में डाॅ नासीर अहमद, अमर लाल, सुदामा प्रसाद आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version