छठ घाटों का निरीक्षण कर दिया निर्देश
अरवल ग्रामीण : जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष एवं नगर परिषद अध्यक्ष नित्यानंद सिंह ने स्थानीय छठ घाटों का निरीक्षण कर पदाधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये. सभी चिह्नित घाटों की साफ-सफाई अतिशीघ्र पूरा कर लेने का निर्देश दिया. छठव्रतियों को आवागमन में कोई परेशानी न हो इसके लिए रास्ते का मरम्मत करने का […]
अरवल ग्रामीण : जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष एवं नगर परिषद अध्यक्ष नित्यानंद सिंह ने स्थानीय छठ घाटों का निरीक्षण कर पदाधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये. सभी चिह्नित घाटों की साफ-सफाई अतिशीघ्र पूरा कर लेने का निर्देश दिया. छठव्रतियों को आवागमन में कोई परेशानी न हो इसके लिए रास्ते का मरम्मत करने का निर्देश दिया. रास्ते में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
घाटों पर छठ व्रतियों को वस्त्र बदलने के लिए अस्थायी चेंजिंग रूम हर हाल में व्यवस्था करने के लिए कहा गया. घाटों पर गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए घेराबंदी करने का निर्देश दिया. इस दौरान नगर परिषद क्षेत्र के अलावा अन्य घाटों का भी निरीक्षण किया. इसके तहत छपरा, अहियापुर लख, जनकपुर घाट, बैदराबाद के अलावा अन्य घाटों का निरीक्षण किया. इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी राम कुमार राम, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद, वार्ड पार्षद बैजनाथ प्रसाद आदि मौजूद थे.