इंदिरा गांधी और पटेल को किया गया याद
अरवल ग्रामीण : पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 32वीं पुण्य तिथि एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल की 141वीं जयंती समारोह संयुक्त रूप से जिला कांग्रेस कार्यालय में मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डाॅ धनंजय शर्मा ने किया. इस अवसर पर दोनों महान नेताओं के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया. जयंती समारोह […]
अरवल ग्रामीण : पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 32वीं पुण्य तिथि एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल की 141वीं जयंती समारोह संयुक्त रूप से जिला कांग्रेस कार्यालय में मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डाॅ धनंजय शर्मा ने किया. इस अवसर पर दोनों महान नेताओं के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया.
जयंती समारोह को संबोधित करते हुए डॉ शर्मा ने कहा कि
श्रीमती गांधी ने एक से बढ़कर एक काम देश के लिए किया. इसी के
तहत बैठक के राष्ट्रीय कारण व बंगला देश की आजादी के लिए अहम भूमिका का निर्वहन किया
साथ ही गरीबों के हित में काफी
काम किया.
जिससे वे भारत ही नहीं विश्व की नेता बनीं उसी प्रकार सरकार बल्लभ भाई पटेल ने छह सौ देशी रियासतों का विलय कर एक कीर्तिमान स्थापित किया. पंडित नेहरू के साथ मिलकर आधुनिक भारत का निर्माण किया. इसलिए सरदार बल्लभ भाई पटेल को लौह पुरुष व श्रीमती गांधी को लौह महिला की उपाधी देशवासियों ने दिया है. इस अवसर पर निशार अख्तर अंसारी, कामेश्वर शर्मा, बुटन शर्मा, नइम अंसारी, राजू विश्वकर्मा, जावेद अख्तर, सुरेंद्र शर्मा, संजय सिन्हा, संगीर शाह समेत दर्जनों कार्यकर्ता ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया.