Loading election data...

प्रशिक्षण शिविर में शामिल भाजपा नेता.

अरवल ग्रामीण : पंडित दीन दयाल उपाध्याय प्रशिक्षण महा अभियान के तहत जिला मुख्यालय के स्वतंत्रता सेनानी महाविद्यालय के प्रांगण में मंगलवार से तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष उषा विद्यार्थी प्रदेश महामंत्री शिव नारायण महतो, सुधीर शर्मा, प्रदेश मंत्री चितरंजन कुमार ने किया. इस मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2016 12:43 AM

अरवल ग्रामीण : पंडित दीन दयाल उपाध्याय प्रशिक्षण महा अभियान के तहत जिला मुख्यालय के स्वतंत्रता सेनानी महाविद्यालय के प्रांगण में मंगलवार से तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष उषा विद्यार्थी प्रदेश महामंत्री शिव नारायण महतो, सुधीर शर्मा,

प्रदेश मंत्री चितरंजन कुमार ने किया. इस मौके पर वक्ताओं के द्वारा भाजपा के कार्यकलापों को विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया साथ ही केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं की भी जानकारी देते हुए आम लोगों तक पहुंचाने के बारे में जानकारी रख सके. साथ ही संगठन को मजबूती प्रदान करने व विस्तार करने के लिए विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति भारद्वाज गिरी, अश्वथाना शर्मा, हरेंद्र नारायण सिंह, शंकर सिंह के अलावे अन्य कार्यकर्ता व नेता उपस्थित थे.

सेनारी ओडबिगहा, खटांगी गांवों में पुलिस की नजर
वंशी अरवल. वंशी थाना क्षेत्र के सेनारी ओडबिगहा, खटांगी समेत विभिन्न गांवों में भारी संख्या में पुलिस बल भ्रमण कर क्षेत्र का जायजा लिया. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि सेनारी नरसंहार के कोर्ट का फैसला को लेकर ग्रामीणों ने सुरक्षा की गुहार लगायी थी. इसी आलोक में सेनारी ग्राम में पिकेट की स्थापना की गयी है.
वहीं एसएसपी, जिला पुलिस बल सैफ बल और महिला पुलिस बल को सुरक्षा की दृष्टिकोण से लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version