आरा ने औरंगाबाद को हराया

गोवर्धन पूजा के अवसर पर फुटबाॅल मैच का हुआ आयोजन करपी(अरवल) : प्रखंड क्षेत्र के दरियापुर खेल मैदान पर गोवर्धन पूजा के अवसर पर फुटबॉल मैच का आयोजन कराया गया. जिसका उद्घाटन कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने किया. फाइनल मुकाबला में इकौना आरा की टीम ने औरंगाबाद को शून्य के मुकाबले एक गोल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2016 12:43 AM

गोवर्धन पूजा के अवसर पर फुटबाॅल मैच का हुआ आयोजन

करपी(अरवल) : प्रखंड क्षेत्र के दरियापुर खेल मैदान पर गोवर्धन पूजा के अवसर पर फुटबॉल मैच का आयोजन कराया गया. जिसका उद्घाटन कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने किया. फाइनल मुकाबला में इकौना आरा की टीम ने औरंगाबाद को शून्य के मुकाबले एक गोल से पराजित कर इस साल का विजेता बना.
स्थानीय मुखिया संजू माला थाना अध्यक्ष प्रेमचंद कुमार एवं पंचायत समिति सदस्य राज कुमार ने संयुक्त रूप से विजेता एवं उप विजेता को शील्ड एवं कप देकर सम्मानित किया. उपस्थित खेल प्रेमियो को संबोधित करते हुये अतिथियों ने कहा की खेल में हार जीत होती है, लेकिन खिलाड़ी कभी नहीं हारता खेल हारता है.
आज जिस टीम को पराजय का सामना करना पड़ा है कल उनके सिर जीत का भी ताज अवश्य सजेगा. केवल आपको पराजित होने की कमियों को ढूंढ दूर करने की आवश्यकता है. फुटबॉल एक ऐसा खेल है जो केवल मनोरंजन एवं हार जीत तक ही सिमित नहीं है. इस खेल के खेलने से सभी तरह के शारीरिक एवं मानसिक व्यायाम भी हो जाता है.
पूर्व के वर्षों में यह खेल सभी जगहों पर शाम के वक्त खेलते देखा जाता था, लेकिन आज इस खेल में बहुत ही कमियां देखने को मिल रही है जो युवा पीढ़ी के लिए उचित नहीं. इस खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार को भी प्रत्येक जिले में एक फुटबॉल केंद्र खोलने की जरूरत है.
अथितियों ने प्रत्येक वर्ष फुटबॉल मैच का आयोजन कराने के लिए कमेटी के सभी सदस्य को बधाई देते हुए कहा की इसका अनुकरण आसपास के गांव के युवा वर्ग को भी करना चाहिये, ताकि पुनः इस खेल को बढ़ावा मिले. पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता उपेंद्र कुमार ने किया.

Next Article

Exit mobile version