महंगाई पर आस्था पड़ी भारी

अरवल : आस्था का महापर्व छठ से संबंधित सामग्री की बढ़ती महंगाई का असर नहीं देखा जा रहा है. श्रद्धालुओं पर जिसके कारण महंगाई पर पड़ रही है आस्था भारी. छठ पर्व के मद्येनजर फलों की बढती आवश्यकता को देखते हुये इसके विक्रेताओं द्वारा मनमानी रूप से श्रद्धालुओं से इनकी कीमत वसूली जा रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 11:58 PM

अरवल : आस्था का महापर्व छठ से संबंधित सामग्री की बढ़ती महंगाई का असर नहीं देखा जा रहा है. श्रद्धालुओं पर जिसके कारण महंगाई पर पड़ रही है आस्था भारी. छठ पर्व के मद्येनजर फलों की बढती आवश्यकता को देखते हुये इसके विक्रेताओं द्वारा मनमानी रूप से श्रद्धालुओं से इनकी कीमत वसूली जा रही है. विदित हो कि जहां आम दिन आठ से 10 रुपये प्रति दर्जन बिकनेवाले केला आज 25 से 35 रुपये दर्जन बाजार में बेचे जा रहे हैं.

इसी तरह 40 से 45 रुपये प्रति किलो बिकनेवाले सेव आज 60 से 70 रुपये प्रति किलो, 80 से 90 प्रति किलो बिकनेवाला बेदाना आज 120 से 130 रुपये प्रति किलो बेचे जा रहे हैं. लेकिन इसका खास असर श्रद्धालुओं पर नहीं देखा जा रहा है. श्रद्धालु अपनी जरूरत के मुताबिक फलों की खरीदारी करते देखे गये.

Next Article

Exit mobile version