बेलसार व मधुश्रवां में छठव्रतियों का आना शुरू हो गया

कलेर अरवल : चार दिनों तक चलनेवाले छठ पर्व को लेकर आज नहाय- खाय के दिन से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है. कलेर प्रखंड के प्रसिद्ध सूर्यमंदिर बेलसार एवं मधुश्रवां में. गौरतलब हो कि लोक आस्था का महान पर्व छठ का शुभारंभ आज नहाय- खाय के साथ ही शुरू हो गया और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2016 12:01 AM

कलेर अरवल : चार दिनों तक चलनेवाले छठ पर्व को लेकर आज नहाय- खाय के दिन से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है. कलेर प्रखंड के प्रसिद्ध सूर्यमंदिर बेलसार एवं मधुश्रवां में. गौरतलब हो कि लोक आस्था का महान पर्व छठ का शुभारंभ आज नहाय- खाय के साथ ही शुरू हो गया और शुरुआत के दिन से ही बेलसार एवं मधुश्रवां में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है

. मधुश्रवां के बारे में अब तक जो देखा गया है. उससे यही लग रहा है कि प्रसिद्ध शिव मंदिर देव के बाद इस क्षेत्र के लोगों की आस्था मधुश्रवां में ही रहती है. यहां चैती और कार्तिक छठ दोनों ही होता है. यही हाल बेलसार का भी है. अरवल जिले के विशाल सूर्यमंदिर के रूप में बेलसार अपनी महत्ता को स्थापित करने में लगा है. सोन नहर के किनारे यह सूर्यमंदिर अवस्थित है. वर्तमान में मधुश्रवां एवं बेलसार छठ श्रद्धालुओं की उपस्थिति से पटने लगा है. अगले तीन चार दिनों तक यहां छठव्रती ही नजर आयेंगे और माहौल छठमय बना रहेगा.

Next Article

Exit mobile version