11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फलों की खरीदारी करते लोग व टोकरी की खरीदारी कर जातीं महिलाएं़

घाटों की सफाई में जुटे लोग किंजर (अरवल) : चार दिनों तक चलनेवाला आस्था का पर्व छठ व्रत शुक्रवार को नहाय खाय से प्रारंभ हो गया. इस मौके पर व्रतधारी शुद्ध अरवा चावल, चना का दाल तथा कद्दू की सब्जी सेंधा नमक देकर बनाये. व्रतधारियों ने स्नान कर भगवान भास्कर के ध्यान करने के बाद […]

घाटों की सफाई में जुटे लोग

किंजर (अरवल) : चार दिनों तक चलनेवाला आस्था का पर्व छठ व्रत शुक्रवार को नहाय खाय से प्रारंभ हो गया. इस मौके पर व्रतधारी शुद्ध अरवा चावल, चना का दाल तथा कद्दू की सब्जी सेंधा नमक देकर बनाये. व्रतधारियों ने स्नान कर भगवान भास्कर के ध्यान करने के बाद आम की लकड़ी पर बना भोजन प्रसाद के रूप में ग्रहण किया. साथ ही पास-पड़ोस के लोगों को भी नहाय- खाय का प्रसाद खिलाये. छठ व्रत का अनुष्ठान करने के लिए कई व्रतधारी किंजर सूर्यमंदिर घाट पहुंच कर डेरा जमा चुके हैं.
कई लोगों को खरना के दिन आगमन होगा, जो पारण के दिन अनुष्ठान समाप्त कर ही यहां से जायेंगे. बाहर से आनेवाले व्रतधारी जहानाबाद, मखदुमपुर, नदौल, टेहटा, टेकारी, मुरहारी, धानाडिहरी, गुलरियाचक, इस्लामपुर आदि स्थानों से आये हैं. सूर्यमंदिर सेवा समिति के
स्वयंसेवकों ने उनके रहने, पेयजल तथा सुरक्षा की जिम्मेवारी ले रही है. इधर किंजर बाजार स्थित नवयुवक छठ पूजा समिति द्वारा भगवान भास्कर की भव्य मिट्टी की प्रतिमा का निर्माण कराया जा रहा है. वहीं आकर्षक व भव्य पंडाल भी बनाया जा रहा है. छठपूजा से जुड़े सुनील सिंह ने बताया कि पूरे बाजार किंजर मोड़ तथा सरकारी अस्पताल तक रोशनी की व्यवस्था की जा रही है. वही मुफ्त चिकित्सा शिविर भी लगाया जा रहा है. साथ ही पुनपुन नदी में पानी ज्यादा होने के चलते घाट पर ग्रामीण गोताखोर युवक अलर्ट रहेंगे.
छठ व्रत को लेकर किंजर बाजार, शांतिपुरम, इमामगंज, मोतेपुर, किंजर कुर्था मोड़ पर फलों की दुकानें सज गयी हैं. वहीं सूप, दऊरा, नारियल, ईख, गुड़ आदि की भी कई दुकानें खुल गयी हैं. नवयुवक से लेकर वृद्धों की टोली भी घाटों की सफाई व गलियों की सफाई करते नजर आ रहे हैं. सभी लोग अपने- अपने मुहल्ले में बगैर किसी सरकारी आदेश या अनुदान के अपने घरों से लेकर गलियों की सफाई करने में जुट गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें